ज्योतिषाचार्या रंजना जी का जन्म बिजनौर, उत्तर प्रदेश में हुआ| इन्होने एम०ए०, बी०एड तक शिक्षा प्राप्त की| इन्होने अपने श्वसुर प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं ज्योतिषी श्री विश्व प्रकाश दीक्षित ‘बटुक’ से वेदिक ज्योतिष् की शिक्षा प्राप्त करनी प्रारंभ की और कई वर्षों तक उनके सानिध्य में ज्योतिष् विधा में पारंगत हुईं| इसके पश्चात इन्होने ज्योतिषाचार्या की डिग्री ग्रहण की| पिछले 15 वर्ष से रंजना जी वेदिक ज्योतिष् द्वारा लोगों की परेशानियों का स्माधान कर रही हैं|