ज्योतिषाचार्या रंजना दीक्षित

ज्योतिषाचार्या रंजना दीक्षित का संक्षिप्त परिचय

ज्योतिषाचार्या रंजना जी का जन्म बिजनौर, उत्तर प्रदेश में हुआ| इन्होने एम०ए०, बी०एड तक शिक्षा प्राप्त की| इनका बचपन से ही धर्म – कर्म एवं योग में विशेष रूचि थी| इनका विवाह ग़ाज़ियाबाद में प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं ज्योतिषी श्री विश्व प्रकाश दीक्षित ‘बटुक’ के पुत्र श्री पीयूष पाणी दीक्षित से हुआ|

अपने रुझान के चलते इन्होने अपने श्वसुर से वेदिक ज्योतिष् की शिक्षा प्राप्त करनी प्रारंभ की और कई वर्षों तक उनके सानिध्य में ज्योतिष् विधा में पारंगत हुईं| इसके पश्चात इन्होने ज्योतिषाचार्या की डिग्री ग्रहण की| पिछले 15 वर्ष से रंजना जी वेदिक ज्योतिष् द्वारा लोगों की परेशानियों का समाधान कर रही हैं| अब तक हज़ारों व्यक्ति अपनी विवाह, शिक्षा, व्यवसाय, मांगलिक दोष, विदेश गमन, परिवारिक समस्या, प्रेम विवाह इत्यादि समस्याओं के समाधान प्राप्त कर चुके हैं|

ज्योतिषाचार्या रंजना जी को ज्योतिष् विधा में शनि की साढ़े साती, भकूट दोष, काल सर्प योग, मांगलिक दोष, नाड़ी दोष, कुंडली मिलान में विशिष्ट दक्षता हासिल है| रंजना जी का मानना है कि हम समय – चक्र का रास्ता नहीं बदल सकते, किंतु सही पूजा पाठ एवं उपाय से अपने आप को बचा सकते हैं| इनमें कई उपाय पूजा विधि, मंत्र, दान, औषधि स्नान एवं रत्न धारण करने से संबंधित हैं|