कृप्या ध्यान दें : एक परामर्श राशि में केवल एक ही जन्म कुंडली के बारे में परामर्श दिया जाएगा। कुंडली मिलान के परामर्श विकल्प को चुनने की स्थिति में एक जन्म कुंडली का विवरण नीचे दिए गए फार्म में भरें तथा दूसरी जन्म कुंडली का विवरण इसी फार्म के अंत में दिए अतिरिक्त विवरण के खाने में लिखें। किसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए अथवा परामर्श का समय निर्धारित करने के लिए कृप्या 09810200280 पर फ़ोन करें |
ध्यानार्थ :
ध्यानार्थ :
- 1. परामर्श का समय पेय राशि खाते में आने के बाद ही दिया जाएगा। परामर्श केवल फोन के द्वारा या व्यक्तिगत रूप से ही दिया जाता है। ई-मेल या ऐसे किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा परामर्श नहीं दिया जाता।
- 2. तत्काल परामर्श के लिए समय कुंडली का विवरण तथा परामर्श राशि मिलने के 2 से 3 कार्यकारी दिनों के अंदर दियाजाएगा। नियमित परामर्श के लिए समय आम तौर पर निर्धारित राशि प्राप्त करने के बाद 7 से 10 दिन की अवधि में निर्धारितकिया जाता है। कार्यकारी समय रविवार तथा अवकाश वाले दिन छोड़ कर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक है।
प्रश्न पत्र
[contact-form-7 404 "Not Found"]सेवा शुल्क
संपूर्ण कुंडली विवेचना - 10001/-
कुंडली मिलान - 299/-
कुंडली बनाना - 299/-
व्यक्तिगत वार्षिक फल - 2099/-
व्यक्तिगत संपूर्ण जीवन फल - 5555/-
दोष निवारण - 2099/-
विवाह योग - 1010/-
नौकरी / व्यवसाय योग - 1010/-
विदेश गमन योग - 1010/-
स्वास्थ्य संबंधित समस्या - 1010/-